रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया गया



Category: 2021-2022

Date: 26-07-2021

Members Present: All Members

Place: Rait

Description: रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया गया।

इस अवसर पर (रिटायर) कर्नल अशोक कुमार रैणा को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।

इसके साथ शहीद जोरावर सिंह के पिता राय सिंह को भी सम्मानित किया गया। शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाल कर सहिदोँ को याद करते हुए उनके बलिदान को याद किया गया।

इस अवसर पर कर्नल रैणा ने कहा कि, देश है तो हम हैं, हम बीर सपूतो को नहीं भूल सकते हैं| बीरो के बलिदान को हम नमन करते हैं|

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सी एल डोगरा, सचिव अशवनी धीमान, बित सचिव नरेश लगवाल, डॉक्टर श्री कान्त लगवाल, सतयेनदर गौतम, गंधर्व पठानीया, बलविंदर सिंह पठानीया, राजेश राणा, प्रदीप ब्लोरिया, अनूप ब्लोरिया, तिलक रैणा, रजनीश शर्मा सहित सभी रोटरीयंस उपस्थित थे।